वीडियो: फैंस के लिए बहुत बुरी ख़बर, आज 7:30 नहीं इतने बजे से खेला जाएगा गुजरात बनाम चेन्नई का मुक़ाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज आज यानि 31 मार्च से शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है. टूर्नामेंट का सबसे पहले मुकाबला गत चैंपियन गुजरात जायंट्स चार बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा जो बेहद रोमांचक साबित हो सकता है.

लेकिन अब फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल का पहला मैच देरी से शुरू हो सकता है और उम्मीद यह भी की जा रही है ओपनिंग सरेमनी भी रद्द हो जाये. आइये जानते है इसकी बड़ी वजह.

GT vs CSK: बारिश से बिगड़ेगा आईपीएल मुकाबले का मिजाज

आईपीएल का शुरुआती मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जायेगा. इस मुकबले के लिए फैंस बेहद उत्साहित है. कई सालों बाद अपने घर पर टीमों को खेलने का मौका मिल रहा है ऐसे में मैच को लेकर टिकट भी पूरी तरह बिक चुके है लेकिन अहमदाबाद का मौसम फैंस का मजा बिगाड़ सकता है. जी हाँ अहमदाबाद में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है और इसी वजह से मैच का समय भी बदल सकता है.

7:30 बजे से शुरू होने के बजाये यह मुकाबला लगभग आधे घंटे की देरी के बाद शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी पर भी संकट छाया हुआ है. उम्मीद है की उद्घाटन समारोह में भी बड़ा बदलाव संभव है. ऐसे में अगर बारिश शाम को भी जारी रहती है तो आईपीएल की शुरुआत में देरी होगी जिसकी वजह से फैंस काफी निराश नजर आ रहे है.

GT vs CSK: दोनों टीम का कुछ ऐसा है फुल स्क्वाड

गुजरात जायंट्स का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), केन विलियमसन, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, जोशुआ लिटिल, केएस भरत, ओडीन स्मिथ, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), शेख रसीद, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगवत वर्मा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी, काइल जेमीसन.

Leave a Reply

Your email address will not be published.