वीडियो: “जिसको सब समझते थे बेकार उसी ने बचाई टीम की लाज” इतने रन मार अपने बल्लेबाजी का मनवाया लोहा, रोहित-विराट…

क्रिकेट न्यूज:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. इसी के साथ टीम इंडिया ने दूसरी पारी 75 रनों की लीड बना ली है. अब ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट जीतने के लिए 76 रन बनाने होंगे ।

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 9वां आर्धशतक पूरा किया. ऐसे में दूसरे दिन इंंदौर की टर्निंग पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करने पर सोशल मीडिया पर पुजारा की जमकर तारीफ की जा रही है।

IND vs AUS: पुजारा ने तीसरे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का मनवाया लोहा

टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम इंडिया की रीढ़ कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने यह बात एक बार फिर साबित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट-रोहित समेत कोई भारतीय बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. लेकिन पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए शानदार अर्धशशतकीय पारी खेली।

पुजारा ने दूसरे सेशन में टाइम लेते हुए 76 गेंदों पर 36 रन बनाए. लेकिन उन्होंने तीसरे सेशन में थोड़ी तेजी से रन बनाए. बता दें कि पुजारा ने 59 रन बनाने के लिए 142 गेंदों का सहारा लिया. जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. फैंस उनकी इस झुझारू पारी को देखकर गदादद हो गए. सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर फैंस ने पुजारा की जमकर तारीफ

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.