वीडियो: Ind vs Aus के बीच होने वाले मैच का जानिये शेड्यूल, ये होंगे संभावित खिलाड़ी, इस ऐप्प से देख सकते लाइव मैच

क्रिकेट न्यूज़:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी. कंगारू टीम 42 दिनों में भारतीय सरजमीं पर दो सीरीज खेलेगी। पहले टेस्ट सीरीज शुरू होगी और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया छह साल बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेलेगा। आखिरी बार वह 2017 में चार टेस्ट खेलने आए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी। पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में होगा। तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत के लिए यह सीरीज अहम है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे कंगारू टीम को अच्छे अंतर से हराना होगा।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।

इस चैनल पर देख पाएंगे लाइव

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में Hotstar ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप www.https://viralnewsboy.com पर भी मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड पढ़ सकते हैं।

मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में Hotstar ऐप पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.