WI vs IND: बारिश में बह जाएंगे भारत के सीरीज जीतने के अरमान, दूसरे T20 में मौसम कर देगा टीम इंडिया के साथ खिलवाड़

क्रिकेट न्यूज:- वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का आगाज हो चुका है। 3 अगस्त को श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को चार रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के लिए ये मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टरूबा के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसलिए टीम दूसरा मैच जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। वहीं, इस मैच से पहले आइए जानते हैं कि मैच (WI vs IND) के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?

WI vs IND: बारिश में धूल जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला?

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) दौरा बारिश से काफ़ी प्रभावित हुआ है। जहां टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था, वहीं एकदिवसीय सीरीज़ का पहला मैच बारिश की वज़ह से दो बार रोकना पड़ा था। ऐसे में दूसरे टी20 मैच के दौरान मौसम को लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे।

 

तो आपको बता दें कि रविवार को गुयाना में वर्षा होनी की 50 प्रतिशत आशंका है। इसके अलावा आंधी-तूफ़ान की ज़्यादा संभावना है। तापमान 32 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 72 प्रतिशत होगी।

WI vs IND: किसका देगी पिच साथ?

वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच दूसरे टी20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा, जोकि वेस्टइंडीज़ के नए स्टेडियमों में से है। हालांकि, इसमें अब तक कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच बात करें तो ये गेंदबाज़ों के लिए किफायती साबित होती है। स्पिनर्स को इस पिच से काफ़ी मदद मिलती है।

 

क्योंकि यहां गेंद बहुत ज्यादा घूमती है, जिसके कारण बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। इसलिए 6 अगस्त को यहां खेले जाने वाला मुकाबला लो-स्कोरिंग हो सकता है। पांच मौकों पर चेज़ करने वाली टीम जीती है, जबकि तीन बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने मैच पर कब्जा किया है।

 

WI vs IND दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारतशुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

 

वेस्टइंडीजकाइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.