वीडियो : ‘उसे कुछ नहीं आता…’, छक्का जड़कर जीत दिलाने वाले अब्दुल समद पर बरसे एडेन मार्करम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा विस्फोटक बल्लेबाद अब्दुल समद (Abdul Samad) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अब्दुल समद ने बताया कि मैच कहां पर चेंज हुआ और किस तरह से आखिरी गेंद नो बॉल होने की वजह से उन्हें एक और मौका मिला और उसका उन्होंने फायदा उठाया।

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद को लास्ट ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। अब्दुल समद ने किसी तरह आखिरी गेंद तक सनराइजर्स को मैच में बनाए रखा। हालांकि लास्ट बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में वो आउट हो गए लेकिन ये गेंद नो बॉल निकल गई। इस तरह से हैदराबाद को एक और मौका मिल गया और अब्दुल समद ने फ्री हिट गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

इस शानदार जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए एडेन मार्करम ने कहा,

“भावनाएँ बहुत तेज़ी से बदल गईं, हमारे लिए रेखा पर उतरना अच्छा है। 215 रनों का पीछा करना आसान नहीं है, और बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए खिलाड़ियों ने पूरा योगदान दिया। हमें पता था कि इस तरह की तेज आउटफील्ड में हम उम्मीद से ज्यादा स्कोर करेंगे, लेकिन हमें आक्रामक होना था।”

अपनी टीम की बल्लेबाजी यूनिट की एडेन मार्करम ने खूब तारीफ की मार्करम ने कहा,

“अभिषेक ने शुरुआत की और फिर त्रिपाठी ने उनका साथ दिया। फिर फिलिप्स और क्लासी के कैमियो। (समद के फिनिशिंग कौशल पर) मुझे लगता है कि आपको इसे प्रशिक्षित करना होगा, और खुद को दबाव में रखना होगा। आप ज्यादा जोखिम वाला क्रिकेट खेल रहे हैं, तो यहीं तकनीक काम आती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.