वीडियो: BCCI ने जारी किया फरमान, इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे विराट, सामने आई यह बड़ी वजह…

क्रिकेट न्यूज:- बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2023 का बिगुल बजाया जा चुका है। क्रिकेट के महाकुम्भ की शुरुआत 31 मार्च से तय की गई है। क्रिकेट फैंस एक बार फिर अपनी पसंदीदा फ्रेंचाईजी और चहेते खिलाड़ियो को सपोर्ट करने की तैयारी में है। लेकिन इस बीच सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सभी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। जिसकी एक बड़ी और हैरान कर देने वाली वजह भी सामने आई है।

IPL 2023 के कुछ मैच छोड़ सकते हैं Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) उन खिलाड़ियों में अव्वल नंबर पर है जिनकी वजह से आईपीएल को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस की बड़ी तादाद का झुकाव सिर्फ और सिर्फ विराट की ही ओर है। ऐसे में अगर कोहली सीजन के कुछ मैच भी छोड़ते हैं तो यह उनके फैंस के लिए दिल टूट जाने वाला लम्हा हो सकता है। लेकिन यह बात अब सच होती हुई नजर आ रही है। क्योंकि बीसीसीआई की ओर से एक फरमान जारी किया गया है, जिसके तहत भारत के स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल के कुछ मैच मिस करने पड़ेंगे।

BCCI ने दी है खास हिदायत

दरअसल, टीम इंडिया मौजूदा समय में इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारी में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से सभी आईपीएल फ्रेंचाईजियों के साथ मिलकर खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाई गई है। वैसे तो विराट (Virat Kohli) फिटनेस की जीती-जागती मिसाल है।

लेकिन आईपीएल में ज्यादा मैच खेलने के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना को बीसीसीआई कम से कम कर देना चाहती है। ऐसे में संभावना है कि विराट आईपीएल 2023 में सभी मैच खेलते हुए नजर नहीं आए। निश्चित रूप से यह आरसीबी के लिए बड़ा झटका होने वाला है, क्योंकि विराट ने 223 मुकाबलों में अबतक 6624 रन बनाए हैं।

IPL 2023 के लिए RCB का पूरा शेड्यूल

मैच 1: 2 अप्रैल, 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु
मैच 2: 6 अप्रैल, 2023 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता
मैच 3: 10 अप्रैल, 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, बेंगलुरु
मैच 4: 15 अप्रैल, 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु
मैच 5: 17 अप्रैल, 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, बेंगलुरु
मैच 6: 20 अप्रैल, 2023 – पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मोहाली
मैच 7: 23 अप्रैल, 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु
मैच 8: 26 अप्रैल, 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु
मैच 9: 1 मई, 2023 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ
मैच 10: 6 मई, 2023 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली
मैच 11: 9 मई, 2023 – मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई
मैच 12: 14 मई, 2023 – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर
मैच 13: 18 मई, 2023 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हैदराबाद
मैच 14: 21 मई, 2023 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स

Leave a Reply

Your email address will not be published.