वीडियो: इंग्लैंड से करारी हार के बाद पूरी तरह से बदली भारतीय टीम, 4 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, रोहित से छीनी कप्तानी और टीम इंडिया को मिला नया कप्तान

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप से तो बाहर हो चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसी खबर आ रही है कि अब भारतीय टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की हमेशा के लिए छुट्टी हो जाएगी.

वैसे भारतीय टीम जल्द न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. 18 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इस दौरे पर भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी. T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है और रोहित शर्मा को भी कप्तान नहीं बनाया गया, बल्कि कोई और खिलाड़ी इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेगा.

इन 7 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की T20 टीम में जगह नहीं मिली है. साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालेंगे और ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. इनमें से 4 खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक तो ऐसे हैं, जिनकी हमेशा के लिए भारत की T20 टीम से छुट्टी हो जाएगी.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की T20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्युकमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), शुमभन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

Leave a Reply

Your email address will not be published.