T20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम के हिस्सा रह चुके ये 2 खिलाड़ी एक बार फिर खेलते हुए आएंगे नजर, धोनी के भी है चहेते

भारतीय टीम 2007 में पहली बार T20 वर्ल्ड कप की विजेता बनी थी. उस समय टीम इंडिया के कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी. तब से लेकर अब तक भारतीय टीम 6 बार T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है. लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को खिताबी जीत नहीं मिली. एक बार फिर से टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2007 में T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके दो खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेलते हुए नजर आएंगे.

T20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम के दो खिलाड़ी फिर से खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप

2007 में भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम के लिए खेल चुके रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं, तो वहीं दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है. दोनों ही खिलाड़ी इस समय अपने प्रदर्शन से काफी धमाल मचा रहे हैं.

ऐसा रहा था दोनों का प्रदर्शन

2007 में आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने चार मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में अर्धशतक भी जड़ा था. दिनेश कार्तिक को उस दौरान ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे, क्योंकि उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे.

2007 T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. आगामी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही होना है, जो 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.