ICC ने जारी की T20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची, ये 2 भारतीय भी हैं लिस्ट में शामिल

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीमें भी T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने लगी है. भारतीय टीम ने तो अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने वाला है. इसी बीच आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों की सूची भी जारी कर दी है. आइए देखते हैं इस सूची में कौन-कौन से खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं और इस सूची में उनका नाम टॉप पर आता है. वह T20 वर्ल्ड कप में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1000 रन का आंकड़ा छुआ. T20 वर्ल्ड कप में जयवर्धने ने 31 मैच खेले, जिसमें 1016 रन बनाए. उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए.

क्रिस गेल

इस सूची में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 965 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं.

तिलकरत्ने दिलशान

तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं और सूची में वह तीसरे नंबर पर हैं. दिलशान ने T20 वर्ल्ड कप में 35 मैच खेले थे, जिसमें वह 897 रन बना पाए.

रोहित शर्मा

इस सूची में चौथा नंबर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का है, जो अब तक T20 वर्ल्ड कप में 33 मैचों में 847 रन बना चुके हैं और वह जल्द ही 1000 रन का आंकड़ा भी छू सकते हैं.

विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो इस सूची में वह पांचवें पायदान पर आते हैं. विराट कोहली अब तक T20 वर्ल्ड कप के 21 मैचों में 845 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.