कुलदीप vs चहल vs अश्विन: इन तीनों ने खेले हैं लगभग बराबर मैच, देखें किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4.1 ओवर में केवल 18 रन दिए और 4 विकेट झटक लिए. कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन के बाद फिर से बहस शुरू हो गई है कि रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप में कौन बेहतरीन है. बता दें कि इन तीनों ने भारत के लिए लगभग बराबर वनडे मैच खेले हैं. आइए देखते हैं किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव की बात करें तो वह भारतीय टीम के लिए अब तक कुल मिलाकर 72 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 118 विकेट चटकाए हैं और वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा है. उनका औसत भी काफी बढ़िया रहा है.

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल की बात करें तो वह भारतीय टीम के लिए अब तक कुल मिलाकर 67 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 118 विकेट चटकाए हैं. चहल का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट रहा है और उनका बॉलिंग औसत भी बेहतरीन है. दो बार वह पांच विकेट लेने का कमाल भी कर चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हैं, जो अब तक कुल मिलाकर 113 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान अश्विन ने 151 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वनडे में 25 रन देकर चार विकेट रहा है. वह बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने वनडे में 707 रन भी बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.