अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 100+ मैच खेलने वाले विश्व के मात्र दो खिलाड़ी, देखें नाम

भारतीय टीम के बेहतरीन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था और इसी के साथ वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने. आज की इस पोस्ट में हम आपको क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं

रॉस टेलर

रॉस टेलर के नाम क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे पहले 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट मैचों में 7683 रन बनाए, जबकि उन्होंने 236 वनडे मैच खेले और 8607 रन बनाए. वहीं रॉस टेलर का T20 करियर भी काफी शानदार रहा. उन्होंने 102 मैचों में 1909 रन बनाए.

रॉस टेलर ने साल 2020 में फरवरी के महीने में 100वां टेस्ट मुकाबला खेला था और इसी के साथ वह क्रिकेट के प्रारूप तीनों प्रारूपों में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी पहले खिलाड़ी बने थे. रॉस टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने दिसंबर 2021 में ही सन्यास की घोषणा की थी.

विराट कोहली

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 प्लस मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे मैच 101 T20 मैच खेले हैं.

कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 12344 रन बना चुके हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में 8074 रन बनाए हैं. वही T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली 3402 रनों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. पिछले काफी लंबे समय से विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनको अपना आखिरी शतक लगाए हुए एक हजार से ज्यादा दिन हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.