T20I में सबसे ज्यादा बार 200+ रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली टॉप 5 टीमों की सूची जारी, देखें टीम इंडिया का स्थान

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू कर दी है. सोमवार को भारतीय टीम ने वॉर्म अप मैच खेला था, जिसमें जीत हासिल की. T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली टॉप 5 टीमों की सूची जारी कर दी गई है. आइए देखते हैं इस सूची में टीम इंडिया कौन से पायदान पर है.

भारत

भारतीय टीम इस सूची में पहले पायदान पर है, जिसने अब तक अंतरराष्ट्रीय T20 में 14 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए 200+ स्कोर हासिल किया है.

इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम इस सूची में दूसरे पायदान पर है. इंग्लैंड ने अब तक 11 बार अंतरराष्ट्रीय T20 में रन चेज करते हुए 200+ स्कोर को हासिल किया है.

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम इस सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. अब तक न्यूजीलैंड ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 11 बार यह कारनामा किया है, जब उसे 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को पूरा कर जीत मिली.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सूची में चौथे पायदान पर है जिसने अब तक 9 बार टी-20 में 200+ स्कोर को आसानी से चेज कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो वह इस सूची में पांचवे पायदान पर आ गई है. अब तक दक्षिण अफ्रीका ने 9 बार T20 में 200+ स्कोर के लक्ष्य को पूरा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.