एशिया कप 2022 के टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची, देखें कौन-कौन हैं शामिल

एशिया कप 2022 के 13 में से 6 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और एशिया कप टूर्नामेंट की सुपर 4 टीमें मिल चुकी है. पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर चार में जगह बना ली है और आज से इन टीमों के बीच फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए जंग छिड़ेगी. आज के इस पोस्ट में हम आपको एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पहले नंबर पर बने हुए हैं जो दो मैचों की 2 पारियों में 121 की शानदार औसत से 121 रन बना चुके हैं. इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली नंबर दो पर आते हैं, जिन्होंने 2 मैचों की 2 पारियों में 94 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मौजूद है जो कि 2 मैचों में 86 रन बना चुके हैं. इस मामले में चौथे नंबर पर बांग्लादेश के मोसाद्देक हुसैन है जिन्होंने 72 रन बनाए हैं, जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान 63 रनों के साथ पांचवें नंबर पर है.

मोहम्मद रिजवान- 121 रन
विराट कोहली- 94 रन
सूर्यकुमार यादव- 86 रन
मोसाद्देक हुसैन- 72 रन
फखर ज़मान- 63 रन

एशिया कप 2022 के टॉप 5 गेंदबाज

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद नवाज सबसे ज्यादा 6 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2 मैच खेले हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान मौजूद है, जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूद है जो 5 विकेट ले चुके हैं. जबकि पाकिस्तान के शादाब खान और नसीम शाह ने चार-चार विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद नवाज- 6 विकेट
मुजीब उर रहमान- 5 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 5 विकेट
शादाब खान- 4 विकेट
नसीम शाह – 4 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published.