T20 वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह से बदल सकती है टीम इंडिया, ये बन सकता है कप्तान, देखें टीम

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. भारत के बहुत से खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट टीम इंडिया में उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. रोहित शर्मा भी शायद अपना आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और वह बतौर कप्तान अपनी टीम को खिताब जिताना चाहेंगे. भारतीय टीम इस बार T20 वर्ल्ड कप जीते या हारे. लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव होने की पूरी संभावना है.

T20 वर्ल्ड कप के बाद बदल जाएगी भारतीय टीम

T20 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर T20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. ऐसा होता है तो टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों की एंट्री होगी और टीम इंडिया बहुत ज्यादा बदल जाएगी, इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है. रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं.

ये नए खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

रोहित शर्मा की जगह भविष्य में केएल राहुल के साथ ओपनर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन टीम का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे. दिनेश कार्तिक के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में ऋषभ पंत के अलावा अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

T20 वर्ल्ड कप के बाद ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, युज़वेंद्र चहल, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, देवदत्त पड्डीकल.

Leave a Reply

Your email address will not be published.