रोहित vs विराट vs धोनी: T20 वर्ल्ड कप में इन तीनों ने खेले हैं एक समान मैच, देखें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. लेकिन टीम इंडिया केवल एक बार खिताब जीत पाई है और वो धोनी की कप्तानी में जीता था. विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला. लेकिन उन्हें जीत नसीब नहीं हुई. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली है. क्या आप जानते हैं कि T20 वर्ल्ड कप में इन तीनों ने लगभग बराबर मैच खेले हैं. आइए देखते हैं कि किसने ज्यादा रन बनाए हैं.

T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कमाल का रहा है. रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप में 33 मैचों की 30 पारियों में 845 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रन का रहा है. वह टी-20 वर्ल्ड कप में आठ अर्धशतक लगा चुके हैं.

T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप में वह कुल मिलाकर 21 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 847 रन बनाए हैं और 10 अर्धशतक पारियां खेली हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन का रहा है.

T20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन

धोनी की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 33 मैच खेले, जिसकी 29 पारियों में उन्होंने 529 रन बनाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 45 रन की रही और उन्होंने 36 चौके और 16 छक्के भी लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.