धोनी vs विराट vs रोहित: रोहित ने 40 मैचों में की है कप्तानी, देखें शुरुआती 40 मैचों में कितने जीते सर्वाधिक मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मोहाली T20 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 4 विकेटों से हार गई. यह बतौर कप्तान रोहित शर्मा का 40वां T20 मैच था. रोहित की कप्तानी की तुलना अक्सर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से होती रहती है. रोहित ने बतौर कप्तान 40 T20 मैच खेल लिए हैं. तो आइए जानते हैं कि शुरुआती 40 टी20 मैचों में रोहित, विराट और धोनी में कौन ज्यादा सफल कप्तान रहा है, किसने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं.

बतौर कप्तान शुरुआती 40 टी20 मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा भारतीय टीम की 40 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और इस दौरान उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 75 से ज्यादा का है.

बतौर कप्तान शुरुआती 40 टी20 मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती 40 टी20 मैचों में से केवल 24 ही मुकाबले जीते थे. यानी उनका जीत प्रतिशत 50 से ज्यादा का रहा.

बतौर कप्तान शुरुआती 40 टी20 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो शुरुआती 40 टी-20 मैचों में से धोनी ने बतौर कप्तान 19 मैचों में ही जीत दर्ज की थी. यानी उनका जीत प्रतिशत 50 से भी कम का रहा. लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी जीती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.