T20I में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, देखें लोकेश राहुल का स्थान

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में T20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मोहाली टी20 में 55 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. इसी के साथ केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय T20 में तीसरे सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आइए देखते हैं टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची.

बाबर आजम

T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. उन्होंने 52वीं पारी में ही T20I में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया था.

विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. विराट ने अपने 2000 T20 रन 56वीं पारी में पूरे किए थे.

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल इस सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. केएल राहुल ने अपनी 58वीं पारी में 2000 रन पूरे किए.

आरोन फिंच

आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और इस सूची में उनका नाम चौथे पायदान पर है. फिंच ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने के लिए 62 पारियां खेली थी.

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम इस सूची में पांचवें पायदान पर आते हैं. उन्होंने T20 इंटरनेशनल में 3600 से ज्यादा रन बना लिए हैं. लेकिन 2000 रन पूरा करने के लिए उन्होंने 66 पारियां ली थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.