IND vs AUS: टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र T20 सीरीज से बाहर, इस टेस्ट स्पेशलिस्ट को 4 साल बाद दिया टीम में मौका

मंगलवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू होने जा रही है. हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. भारतीय टीम का एक खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गया है, जो टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र कहा जाता है. इस खिलाड़ी की जगह सीरीज के लिए टीम में एक टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज को चुना गया है, जो 4 सालों से बाहर चल रहा था.

सीरीज से पहले बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. उनमें हल्के लक्षण भी नजर आ रहे हैं. इस वजह से अब उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा, जिसके चलते वह आगामी सीरीज में खेल नहीं पाएंगे.

टेस्ट स्पेशलिस्ट को किया टीम में शामिल

मोहम्मद शमी की जगह T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है. उमेश यादव पिछले काफी समय से भारत की T20 टीम से बाहर चल रहे थे. आखिरी बार वह भारतीय टीम के लिए नीली जर्सी में 2019 में खेलने उतरे थे और उन्होंने आखिरी टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था.

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 सीरीज के लिए भारत की नई टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Leave a Reply

Your email address will not be published.