T20I में केवल 2 बल्लेबाज भी लगा पाए हैं 150 से ज्यादा छक्के, देखें टॉप 5 की सूची

मौजूदा समय में क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट T20 है. जल्द T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जिसका फैंस को बेताबी से इंतजार है. इस बार T20 वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे और दर्शकों को खूब चौके-छक्के देखने को मिलेंगे. क्या आप जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक केवल दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने T20 में 150 से ज्यादा छक्के लगा पाए हैं. आइए देखते हैं टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची.

मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो T20 में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. वह T20 इंटरनेशनल में 131 मैचों में 3497 रन बना चुके हैं और 172 छक्के भी लगा चुके हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं. रोहित अब तक T20 इंटरनेशनल में 136 मैचों में 3620 रन बना चुके हैं और 171 छक्के लगा चुके हैं.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल खड़े-खड़े ही चौके-छक्के लगा देते हैं. बता दें कि वह 79 टी-20 मैचों में 1899 रन बना पाए हैं और उन्होंने 124 छक्के लगाए हैं.

इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैं और वह इस सूची में चौथे पायदान पर आते हैं. मोर्गन 115 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 2458 रन बना चुके हैं और उन्होंने 120 छक्के लगाए हैं.

आरोन फिंच

आरोन फिंच इस सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं, जिनकी कप्तानी में पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीती थी. फिंच 92 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 2855 रन बना चुके हैं और उन्होंने 117 छक्के भी लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.