Video: 17 चक्के, 9 चौके, 55 गेंद 161 रन, प्लेइंग-11 के लिए मिला सूर्या-शुभमन से भी धाकड़ बल्लेबाज, जल्द ही….

क्रिकेट न्यूज:- आईपीएल 2023 का आयोजन 31 मार्च से होना है. मगर इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने विस्फोटक पारी से कोहराम मचा दिया है. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को 17वें डीवाई पाटिल टी20 कप के लीग मैचों के अंतिम दिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 55 गेंद में 161 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौका और 17 छक्के लगाए।

प्रभसिमरन सिंह की इस पारी से सीएजी (कैग) ने यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेले गए मैच इनकम टैक्स को 115 रन से मात दी। प्रभासिमरन ने आर. संजय के साथ 117 रन की ओपनिंग साझेदारी की. उनकी इस पारी से कैग ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 267 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस पारी के जवाब में इनकम टैक्स कभी लक्ष्य का पीछा करता नजर नहीं आया, क्योंकि उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इनकम टैक्स 20 ओवरों में नौ विकेट पर 152 रन पर ही बना सका. हिमांशु जोशी ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 50 रन बनाए लेकिन यह व्यर्थ गया। कैग के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनु कृष्णन (4/25) और जे सुचित (3/22) थे।

22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन को हालांकि आईपीएल में अभी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, मगर इस पारी के बाद वह इस साल टीम में प्लेइंग-11 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने अब तक सिर्फ छह आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.67 की औसत से 64 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. फर्स्ट क्लास के 11 मैच में उन्होंने 49.21 की औसत से 689 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका उच्च स्कोर 202 रन है, वहीं 41 टी-20 मैच में उन्होंने 37. 29 की औसत से 1156 रन बनाए हैं. टी-20 में उनके नाम एक शतक (119 रन) और नौ अर्धशतक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.