IND vs AUS: T20 सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कितना करना होगा खर्चा

भारतीय टीम 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज को देखने को फैंस भी बहुत बेताब हैं. मैदान पर जाकर क्रिकेट मैच देखने का मजा बहुत अलग होता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से शुरू होने जा रही टी-20 सीरीज के लिए टिकट पाने को फैंस बेताब हैं और इसके लिए टिकटों की बुकिंग को लेकर भी मारामारी शुरू हो चुकी है. लेकिन कुछ फैंस इस कन्फ्यूजन में हैं कि उन्हें टिकट कैसे मिलेगा और कितना खर्चा करना पड़ेगा.

कैसे कर सकते हैं टिकटों की बुकिंग

20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच का सबसे महंगा टिकट 10,000 रुपये का है. जबकि स्टूडेंट्स को 300 रुपये में टिकट उपलब्ध कराया गया है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं.

सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के लिए टिकटों की बिक्री 18 सितंबर से शुरू हो जाएगी. नागपुर के लिए टिकटों की कीमत 6000 रुपये, 5000 रुपये, 4000 रुपये, 3500 रुपये, 2000 रुपये, 1800 रुपये, 650 रुपये, 500 रुपये निर्धारित की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.