वीडियो: टॉस के दौरान टीम इंडिया को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने कह डाली दिल जीत लेने वाली बात, भारतीय फैंस खुशी से हो गए गद-गद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम के नियमित कप्तान है वही पर टॉम लेथम न्यूजीलैंड की कमान सँभालते हुए नज़र आ रहे है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेंगी. ऐसे में टॉस के बाद बातचीत करने पर टॉम लेथम भारतीय टीम के खिलाफ पहले ही हार मानते हुए नज़र आ रहे है. आइये जानते है पूरा मामला.

Tom Latham ने माना टीम इंडिया का लोहा

रोहित और टॉम टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान पर आये. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. टीम में सूर्या, ईशान और शार्दुल की वापसी हुई है. ऐसे में टॉस जीतकर जहाँ पर रोहित शर्मा ने जीत के लिए बेहतर प्रदर्शन की बात कही है. वहीं पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने भारतीय टीम को काफी मजबूत बताते हुए कहा,

‘हम पहले गेंदबाजी करते. अच्छी सतह लगती है. भारत में वे काफी अच्छे हैं. हम पाकिस्तान श्रृंखला से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह अन्य लोगों के लिए एक अवसर है. हम भारत आना पसंद करते हैं और वह सब अनुभव करना पसंद करते हैं जो देश प्रदान करता है. अधिकांश दस्ते ने काफी अच्छी संख्या में खेल खेले हैं. आज तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतर रहे हैं.’

रोहित ने की चुनौती की तैयारी

टाॅस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है, थोड़ी सूखी है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम रोशनी के नीचे गेंदबाजी करना चाहते हैं और स्कोर का बचाव करना चाहते हैं. हमने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह अलग चुनौती है.

‘गति को जारी रखना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. टीम में भावना वास्तव में अच्छी है. हम तीन बदलाव के साथ उतरे हैं. टीम में हार्दिक वापस आ गया है, शार्दुल वापस आ गया है. सुर्यकुमार यादव और ईशान भी खेल रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.