वीडियो: 6 मैचों में 556 रन, औसत भी 110 का, BCCI फिर भी क्यों इस युवा खिलाड़ी के साथ कर रही नाइंसाफी, क्या नहीं मिलेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए सरफराज खान को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अब सरफराज ने एक और शतकीय पारी खेलकर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. मुंबई के इस बल्लेबाज ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया.

सरफराज खान ने 125 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में सरफराज ने 155 गेंदों का सामना किया और 16 चौके एवं चार छक्के लगाए. उनकी इस पारी का ही नतीजा था कि मुंबई की टीम पहली पारी में 293 रन बना सकी. सफराज की यह पारी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि मुंबई की टीम एक समय पर 66 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.

उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 135 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की. इस सीजन में उनके बैट से निकली यह तीसरी सेंचुरी है. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अबतक 8 पारियों में 556 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज का एवरेज 111.20 का रहा है और उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

2021-22 सीजन में रणजी ट्रॉफी लौटते ही सरफराज ने फिर रनों का अंबार लगा दिया. सीजन के 6 मैचों में उन्होंने इस बार 122.75 की औसत से 982 रन बना डाले. 25 साल के सरफराज खान अपने फर्स्ट क्लास करियर का महज 36वां मैच खेल रहे हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान ने 81.51 की औसत से 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.