वीडियो: विराट कोहली बन चुके हैं इस बल्लेबाज के फैन, कहा- इस खिलाड़ी में भारत को वर्ल्ड कप जिताने का दम

भारत और श्रीलंका के बीच कल 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसे विराट कोहली और शुभमन गिल के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने 317 रनों से जीत। अपने करियर का 46 वां का शतक ठोंकने वाले विराट कोहली को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। मैच के बाद विराट कोहली ने 2023 के वर्ल्ड को लेके एक बड़ी बात बताई है। आइए जानते हैं।

विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद प्रजेंटेशन के वक्त कई खुलासे किये, कोहली ने कहा कि, ‘मुझे मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स के बारे में कुछ नहीं पता। मेरे लिए यह मेरे इरादे और उस मानसिकता का प्रतिफल है जिसके साथ मैं खेलता हूं। मानसिकता हमेशा टीम को जिताने में मदद करने की होती है, जब तक संभव हो लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप अंतर पैदा करते हैं।’

‘अब मैं रिकार्ड के बारे में नहीं सोचता’ – विराट

प्रेज़न्टैशन में आगे बात करते हुए विराट कोहली बोले , ‘यह सिर्फ इरादा है, सही कारणों से खेलना। जब से मैं लंबे ब्रेक से वापस आया हूं, मुझे अच्छा लग रहा है। मैं किसी मील के पत्थर को पाने के लिए बेकरार नहीं हूं। मैं बस अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं, ऐसी जगह पर जहां मैं आराम कर सकूं। आज भी मैं वहां बल्लेबाजी करके खुश था। मैं अभी एक अच्छी जगह पर हूं और चाहता हूं कि यह जारी रहे।’

रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी जिताएगा हमें

प्रेज़न्टैशन में जब विराट कोहली से मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो विराट ने तारीफ करते हुए कहा कि ,’शमी हमेशा से हमारे साथ रहे हैं लेकिन जिस तरीके से सिराज आए हैं वह वाकई में बहुत शानदार है। उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। जो हमारे लिए काफी अच्छी शुरुआत है वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करते हैं जो वर्ल्ड कप में जाने के लिए हमारे पास एक अच्छा संकेत है। सिराज ने 10 ओवर डालते हुए 32 रनों के नुकसान पर 15 विकेट लिए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.