वीडियो: क्रिकेट जगत में छा गया मातम, मैच से पहले हुआ सड़क हादसा, 22 हजार रन और 500 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर की मौत

22 हजार रन, 500 से ज्यादा विकेट…ये कमाल है, उस ऑलराउंडर का, जो शायद इंग्लिश क्रिकेट को बहुत दे सकते थे. आंकड़ों की ये कहानी कुछ और आगे बढ़ सकती थी, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था. एक सड़क हादसे में इंग्लिश ऑलराउंडर जॉन इडडन की कहानी खत्म हो गई. 44 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़ चले गए. आज जॉन की 121वीं जयंती है. 8 जनवरी 1902 को इंग्लैंड में जन्में जॉन 1924 से 1945 तक क्रिकेट में एक्टिव रहे. क्रिकेट तो उनको विरासत में मिला था. उनके पिता भी क्रिकेटर रह चुके थे.

1924 में जॉन ने लंकाशर की तरफ से ऑक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी के खिलाफ डेब्यू किया. उन्होंने 504 फर्स्ट क्लास मैचों में 22 हजार 681 रन बनाए, जिसमें 46 शतक और 112 अर्धशतक शामिल है. वहीं 551 विकेट भी लिए. उन्होंने 1935 वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, मगर वो सिर्फ 5 ही टेस्ट मैच खेल पाए, जिसमें 2 अर्धशतक सहित कुल 170 रन बनाए.

विश्व युद्ध से करियर प्रभावित
जॉन अपने करियर में एक पारी में 14 बार 5 विकेट लेने का कमाल कर चुके थे. वहीं 2 बार मैच में 10 विकेट भी लिए थे. जॉन का करियर शानदार चल रहा था, मगर दूसरे विश्व युद्ध ने उनका करियर को काफी प्रभावित किया. वो 37 साल के थे, जब 1939 का सीजन समाप्त हुआ.

व्हीकल ब्रेक लाइनिंग कंपनी में काम
क्रिकेट के अलावा जॉन मैनचेस्टर की एक कंपनी में टेक्नीशियन भी थे, जो व्हीकल ब्रेक लाइनिंग की स्पेशलिस्ट थी. युद्ध के बाद भी वो इस कंपनी के लिए काम करते रहे. इसी के साथ वो मैदान पर वापसी की उम्मीद भी लगाए बैठे थे. 1946 सीजन में वो शौकिया तौर पर खेलने की प्लानिंग कर हे थे, सीजन शुरू ही होने वाला था, मगर तभी वो एक सड़क हादसे का शिकार हो गए.

घर लौटते समय हुआ हादसा

17 अप्रैल 1946 को कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. वो रॉल्स रॉयस की एक मीटिंग के बाद घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया और हादसे में दुनिया ने एक अनुभवी ऑलराउंडर को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.